
नई दिल्ली : 172 पैसेंजर्स को लेकर जा रहे अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में अचानक आग लग गई। जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा डेनवर एयरपोर्ट के गेट नंबर C38 पर हुआ जहां विमान ने लैंडिंग के बाद खड़े होते ही धुआं उठना शुरू कर दिया। धुएं का अंबार देखकर विमान में बैठे यात्रियों और एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयरलाइंस के विमान में 172 यात्री सवार थे। राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। जब यह विमान आग से घिरा था, तब वह एयरपोर्ट के गेट नंबर C38 पर खड़ा था। जानकारी के मुताबिक यह घटना शाम 6:15 बजे की है जब विमान ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग की थी और पार्किंग में खड़े होते ही अचानक धुआं उठने लगा।
धुआं इतना खतरनाक था कि यह विमान के अंदर और बाहर दोनों जगह दिखाई देने लगा जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। विमान के इंजन में आग लगने की जानकारी सामने आई है। जैसे ही यह घटना घटी तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाल लिया गया और उन्हें टर्मिनल तक पहुंचाया गया। क्रू मेंबर्स ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्रियों को जल्दी से बाहर निकाला।