नई दिल्ली – इजराइल ने देर रात को मध्य सीरिया में कई इलाकों को निशाना बनाकर हमले किए गए। इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। गोलीबारी की वजह से कई जगहों पर आग लग गई। सरकारी मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने मध्य क्षेत्र में कई जगहों को निशाना बनाकर किए गए आक्रामक हमले का मुकाबला किया। इस हमले में हमा प्रांत के एक राजमार्ग को नुकसान पहुंचा और आग लगने के बाद सोमवार सुबह दमकलकर्मी आग पर काबू करने के लिए जूझते दिखे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी हमास प्रांत में मसयाफ नेशनल अस्पताल के प्रमुख फैसल हैदर ने बताया कि हमले के चार मृतकों और 13 घायलों को अस्पताल लाया गया। घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।