
वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विदेशों से आयात होने वाली कारों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा। ट्रम्प का दावा है कि इस कदम से अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि इससे राजस्व में सालाना 100 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी। ट्रम्प का तर्क है कि इससे अमेरिका में नए कारखाने खुलेंगे।
कनाडा और मेक्सिको में बनने वाले अलग-अलग ऑटो पार्ट्स और तैयार वाहन, अब अमेरिका में ही बन पाएंगे। ट्रम्प ने कहा कि उनका ये फैसला स्थायी है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्रम्प के टैरिफ लगाने के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह सीधा हमला है, हम अपने वर्कर्स और कंपनियों की रक्षा करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में नई कारों की औसत कीमत पहले से ही लगभग 49,000 अमेरिकी डॉलर है। अगर नए टैरिफ लागू होते हैं उनका भार ग्राहकों पर डाल दिया जाता है तो इससे आयात होने वाली कारों की कीमत 12,500 डॉलर बढ़ सकती है।
