
ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस ऊना द्वारा चलाए गए नशा अभियान के तहत पुलिस ने 110. 41 ग्राम चरस बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा लगाए गए विशेष नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल संख्या( एचपी वी2836) को चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान युवक से 110.41 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपित युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपित युवक की पहचान करनैल सिंह उर्फ रिंकू पुत्र तिलक राज निवासी वसाल तहसील व जिला ऊना के रूप में हुई है। आरोपित के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।