
ऊना/ सुशील पंडित: मल्लू बाल की एक महिला मीनाक्षी देवी पत्नी राजकुमार ने पुलिस थाना हरोली में एक शिकायत पत्र दिया , जिसमें उसने आरोप लगाया कि इसका पुराना रिहायशी मकाम गांव पोलियां बीत में है तथा इसके पति भारतीय सेना से रिटायर हैं । मलूबाल में इसने एक निर्माणाधीन मकान खरीद रखा है। जिसका विवाद साथ में अलग मकान में रह रही एक महिला दर्शना देवी के साथ चल रहा है तथा माननीय न्यायालय में भी केस लगा रखे है ।
इस दौरान शिकायतकर्ता ने अपने घर में अपनी जमीन और घर की सुरक्षा के लिए तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे तथा कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग अपने पास ले रखी थी। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को शिकायतकर्ता के घर की सड़क वाली साइड को लगे कैमरे को पड़ोसी महिला दर्शना देवी ने एक डंडे के सहारे से मौका पाकर तोड़ दिया था जिसके रिकॉर्डिंग भी कैमरा में दर्ज़ थी ।
जिस संदर्भ में शिकायतकर्ता ने पहले भी पुलिस थाना में रिपोर्ट की थी जिसके द्वारा पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई थी और दर्शना देवी को समझाया था कि वह कानून को हाथ में ना लें। इसके बाद शिकायतकर्ता ने दोबारा नया कैमरा वहां पर लगाया परंतु दर्शना देवी ने अबकी बार मौका पाकर कैमरा ही चोरी कर लिया।
जिस संदर्भ में शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई पुलिस ने मामला दर्ज करवाई शुरू कर दी है। अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी महिला दर्शन देवी के घर महिला पुलिस के साथ रेड की और रेड के दौरान दर्शना देवी के घर से चोरी किया गया कैमरा बरामद हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।