![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना/सुशील पंडित: एसपी कार्यालय चौंक पर सड़क पार कर रही महिला क्रेन की टक्कर लगने से घायल हो गई और महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।पुलिस को दी शिकायत में शारदा देवी (63) पत्नी कृष्ण सिंह निवासी गांव व ड़ाकघर हरसा तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर ने बताया कि मैं अपने घर से दवाई लेने के लिए ऊना क्षेत्रीय अस्पताल जा रही थी जब वह पुराने एसपी कार्यालय के पास चौक में सडक पार करने लगी तो उसी समय एक क्रेन जो रामपुर की तरफ से आई तथा मुझे रोड पार करते समय टक्कर मार दी।
जिस से मुझे शरीर में चोटें लगीं हैं।वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने बलविन्दर सिंह पुत्र करम चन्द निवासी गांव पेखूवेला डाकघर जनकौर तहसील व जिला ऊना के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।