
स्वां वुमैन फेडरेशन के वार्षिक कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने की घोषणा…
ऊना (रोहित शर्मा)। स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए बड़ी कंपनियों से संपर्क साधा जाएगा। यह बात केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज झलेड़ा में स्वां वुमैन फेडरेशन के वार्षिक कार्यक्रम में कही।
अनुराग ने कहा कि जिला के स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए मां चिंतपूर्णी मंदिर के परिसर में भी कुछ दुकानें प्रदान की जाएंगी ताकि वहां पर वह अपने सामान को बिक्री के लिए उपलब्ध करवा सकें और अपनी आय बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों से भी इस संदर्भ में बातचीत की जाएगी।

स्वां वुमैन फेडरेशन के कार्यों की केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने जमकर सराहना की और कहा कि महिलाओं ने इस संस्था के सफलतापूर्वक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इस बात को साबित किया है कि मौका मिलने पर महिलाएं खुद को साबित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि स्वां वुमैन फेडरेशन के जिला में लगभग 10 हजार सदस्य हैं और इनके परिवार सीधे रूप से स्वां वुमैन फेडरेशन से जुड़कर अपनी आय कमा रहे हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। जन औषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती दवाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं और इन जन औषधि केंद्रों पर एक रूपए का सेटेनरी पैड भी मिलता है। महिलाओं को इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए ताकि व्यक्तिगत स्वच्छता को अपनाकर वह बीमारियों से बच सकें। अनुराग ने कहा कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना आरंभ की तो मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमकेयर योजना शुरू की है। इन दोनों योजनाओं के माध्यम से 5 लाख रुपए का निशुल्क ईलाज प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के लिए 31 मार्च तक लोकमित्र केंद्र पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

कार्यालय के लिए 5 लाख देने की घोषणा
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वां वुमैन फैडरेशन का कार्यालय निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की और कहा कि आवश्यकतानुसार और धन उपलब्ध करवाया जाएगा।
जिला स्तर पर होगा सरस मेला
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में 17,500 स्वयं सहायता समूह सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूहों की मदद के लिए प्रदेश सरकार ने 100 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। समूहों को बाजार उपलब्ध करवाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं और इसी दिशा में जिला स्तर पर सरस मेले का आयोजन होगा जहां पर समूहों को अपने उत्पाद बेचने का मंच मिलेगा। कंवर ने कहा कि अभी हाल में ऊना में आयोजित किए गए सरस मेले के दौरान 1 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। उन्होंने कहा कि बहुत सारे समूह अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। बांस के उत्पाद बनाने के लिए लमलैहड़ी में एक स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहा है। इसके अलावा समर्थ कार्यक्रम के तहत युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। इसमें सीखने वाले को प्रतिमाह 3000 रुपए तथा सीखाने वाले को 1500 रुपए प्रदान किया जा रहा है।
स्वां वुमैन फेडरेशन के कार्यों की सराहना करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इससे महिलाओं के सशक्तिकरण की नींव मजबूत हुई है। महिलाओं को छोटी-छोटी धन राशि की आवश्यकता होती है जो फेडरेशन के माध्यम से ऋण के तौर पर उन्हें मिलती है।
स्वयं सहायता समूहों के लिए ई-मार्केटिंग का प्रावधान
एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने स्वयं सहायता समूहों के लिए ई-मार्केटिंग की व्यवस्था की व्यवस्था की है जिससे समूहों को अपने उत्पाद बेचने में सुविधा होगी। उन्होंने न्यूनतम दिहाड़ी को 250 रुपए से बढ़ाकर 275 रुपए करने पर सीएम का आभार जताया। साथ ही आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों तथा चौकीदारों का मानदेय 500 रुपए बढ़ाने की घोषणा के लिए भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सहारा योजना के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन को 2000 से बढ़ाकर तीन हजार रुपए किए गया है। प्रो. राम कुमार ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकारें कार्य कर रही हैं और डबल ईंजन का फायदा हिमाचल प्रदेश के निवासियों को मिल रहा है।
स्वां वुमैन फेडरशेन ने लॉन्च किया त्रिफला चूर्ण
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वां वुमैन फेडरशेन के त्रिफला चूर्ण का शुभारंभ किया। इसके अलावा सशक्त महिला सम्मान प्रदान किए गए तथा 40 मेधावी बेटियों को स्कूल बैग व स्टेशनरी प्रदान की गई। फेडरेशन के सीईओ आरके डोगरा तथा सलाहाकार राजेश शर्मा ने फेडरेशन के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायिका सुषमा शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम, उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन सहित अन्य गणमान्य वयक्ति उपस्थित रहे।