ऊना/सुशील पंडित: हरोली थाना क्षेत्र के एक गांव से बड़ा ही सनसनी केस मामला सामने आया है जिसमें एक महिला जिसके तीन बच्चे हैं, ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को जान से मारने का षड्यंत्र रचा और फिर आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने की कोशिश भी की।
शिकायतकर्ता पति के अनुसार काफी दिनों से महिला का अवैध संबंध किसी व्यक्ति से चल रहा था और महिला अक्सर खाना खाने में या दूध में इसको कुछ पिला देती थी जिसका आभास इसे धीरे-धीरे हो रहा था लेकिन पिछले कल जब उक्त महिला आरोपी ने आशिक को घर पर बुलाकर पति का गला और मुंह दबाकर जान से मारने की कोशिश की तो सारी घटना का खुलासा हुआ। शिकायत करता पति ने पुलिस थाना हरोली में शिकायत दे दी है पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है । पुलिस प्रभारी थाना हरोली सुनील संख्यान की अगुवाई में टीम गठित कर दी गई है।
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि दोनों आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।