
आर्थिक उन्नति के साथ साथ भारत बन रहा बीमारियों की राजधानी – विनय सिंह
बद्दी/सचिन बैंसल: लाईफ स्टाईल बिमारियों की रोकथाम के लिए लघु उद्योग संघ की ओर से एक द्विवसीय वेलनेस प्रोग्राम का आयोजन लघु उद्यमियों व व्यापारियों के लिए संघ कार्यालय मोतिया प्लाजा में किया गया ।जिसमें एक्सलिपीयस वेलनेस के मार्केटिंग हेड डा. विनय सिंह ने तेजी से उभरती हुई भारत की अर्थव्यवस्था के साथ साथ बढ़ती हुई बिमारियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारत दूनियां भर में अनेक प्रकार की बिमारियों का कैपिटल बन रहा है। जिनमें अधिकतर जीवनशैली रोगों को भारतीय चिकित्सा पद्वतियों द्वारा पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है । उसके लिए हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत आयुर्वेद को फिर से अपनाने की सख्त जरूरत है और इसे भारत सरकार की ओर से बहुत से प्रोत्साहन भी दिए जा रहे हैं । बशर्ते हमें घर की रसोई में मौजूद मसालों को औषधी के रूप में इस्तेमाल करने की जरूरत है। अनेक प्रकार की जड़ी बुटियों जैसे तुलसी, गिलोय, एलोवेरा, आंवला, जामुन, अश्गंधा, कढ़ीपता, सहजन, निरगुंडी, पारीजात, भूमि आंमला, नीम, बबुल, बेल, पपीता आदि हमारे घर के आस पास मौजूद होती हैं हमें अपने शरीर को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए इनकी नियमित तौर पर सेवन करने की आवश्यकता है जिससे न केवल हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहती है अपितू हम बार बार बिमार होने से भी बचे रहते हैं ।
स्ट्रेस फ्रि जीवन के लिए सात्विक आहार के साथ करें योग-प्राणायाम – डा़ किशोर ठाकुर
लघु उद्योग संघ के संयुक्त सचिव प्राकृतिक चिकित्सक किशोर ठाकुर ने कहा कि यह छोटे उद्यमियों के लिए सौभाग्य की बात है कि वेलनेस कंपनी की ओर से स्वस्थ और तनाव रहित जीवन जीने के लिए हमें घर द्वार आकर अनेक प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है । उन्होंने कहा कि यदि हम सात्विक आहार, नियमित जीवन चर्या और प्रतिदिन योग प्राणायाम के साथ आयुर्वेद का इस्तेमाल करते हैं तो हमें कोई रोग हो नहीं सकता और यदि मौसमानुसार हो भी जाता है तो घर बैठे उसे आयुर्वेद की मदद से पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है । इस अवसर पर नरेश पंवार, वैद्य दिनेश कुमार, अर्पणा ठाकुर, राजेश मिश्रा, कमलाकर कुशवाहा, शशांक शेखर, भुवन सिंह, प्रत्युश बतरा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
17 New Post Views