
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए जल रक्षक
जोल/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश में चल रही जल रक्षकों की हड़ताल को सहयोग करते हुए अंब ब्लॉक के चौकी मन्यार के जल रक्षकों ने सोहारी बाजार मे बैठकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 3600 रुपए मासिक वेतन से घर का खर्च चलाना असंभव है। जब तक जल रक्षकों के लिए सरकार कोई स्थाई नीति नहीं बनाती, तब तक ऐसे प्रदर्शन जारी रहेंगे ।ज्ञात रहे कि हिमाचल प्रदेश के सभी जल रक्षक 15 से 20 मार्च तक हड़ताल पर चले गए हैं ।इस मौके पर दिनेश, हैप्पी, विनोद, राकेश ,कमल, लखन, साहिल ,आदि मौजूद रहे।