
ऊना/सुशील पंडित: उद्योग, परिवहन और श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने आज 59.62 लाख रूपये की लागत से निर्मित श्रम कार्यालय ऊना के अतिरिक्त भवन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि गरीब व असहाय व्यक्तियों कि सहायता करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत अनेंको जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
विक्रम ठाकुर ने कहा कि बोर्ड के साथ पंजीकृत कामगार की दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपए तथा प्राकृतिक मृत्यु पर दो लाख रुपए की सहायता राशि परिवार को प्रदान की जाती है। इसके अलावा कामगार के दो बच्चों को शिक्षा के लिए भी मदद दी जाती है। पंजीकृत कामगार के पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले पात्र विद्यार्थियों को 8400 रूपए प्रति वर्ष, नौवीं से बारहवीं तक के लिए 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष, स्नातक कर रहे विद्यार्थियों के लिए 36 हजार रूपए प्रतिवर्ष, स्नातकोत्तर वाले विद्यार्थियों को 60 हजार, आईटीआई के लिए 48 हजार तथा पाॅलिटेक्निकल काॅर्स के लिए 60 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा व्यावसाय संबंधी काॅर्स के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि दो बच्चों के विवाह के लिए भी लाभार्थी को 51 हजार रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने पंचायत प्रधानों से आहवान किया पात्र परिवारों के पंजीकरण करवाएं ताकि वह इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
उन्होंने कहा कि कामगार बोर्ड में पंजीकृत लाभार्थी को मुख्यामंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक मदद भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा पंजीकृत विधवा लाभार्थियों को 15 सौ रूपए प्रतिमाह विधवा पेंशन दी जाती है।
इसके अतिरिक्त उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि हरोली में बल्क ड्रग पार्क बनाने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को स्वीकृति हेतू भेजा गया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि स्वीकृति मिलने के उपंरात बल्क ड्रग पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने बस अड्डा ऊना का जीर्णोद्धार हेतू शीघ्र समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर छठे राज्यवित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार के गत चार वर्षों में ऊना विधानसभा क्षे़त्र के तहत अनेकों विकासात्मक कार्य किए गए है। उन्होंने कहा कि 450 करोड़ रुपए की लागत से पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। 35 करोड़ रूपये से माॅडर्न बस अड्डा ऊना का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि 28.60 करोड़ रूपये की राशि व्यय करके ऊना मंे लघु सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है।
इस दौरान विक्रम सिंह ठाकुर ने लैक्चरार एसोसिएशन ऊना के कलैंडर का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, नगर परिषद के उपाध्यक्ष पवन कपिला, एपीएमसी ऊना के अध्यक्ष बलवीर बग्गा, मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, महामंत्री व जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, कांगड़ा बैंक निदेशक बलवंत ठाकुर, खाद्यी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, रोगी कल्याण समिति के सदस्य नीरज जैतक, प्रधान ऊना ईकाई बीजेपी खामोश जैतक, एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल, श्रम अधिकारी प्रेम सिंह चम्बियाल, जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम, श्रम निरीक्षक अश्विनी शर्मा, एडीएफ सुरिंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।