
मनालीः हिमाचल प्रदेश के मनाली में पर्यटकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जो कि अटल टनल रोहतांग के आसपास का बताया जा रहा है। मगर अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है। कुल्लू और लाहौल स्पीति दोनों की पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि मारपीट की यह घटना आखिर कहां की है। अब तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई कि मारपीट कहां हुई है और न ही इस संबंध में किसी ने कोई शिकायत पुलिस को दी है।
Himachal में टूरिस्ट को पीटने की वीडियो वायरल, जमकर चले लात-घूंसे#MSDhoni #WaqfBill #Retirement #PakistanCricket #BREAKING #NewsUpdate #alert #TwitterDown pic.twitter.com/GgM11ow22f
— Encounter India (@Encounter_India) April 5, 2025
इस वजह से अभी तक यह भी तय नहीं हो पाया कि पर्यटकों को लोकल लोगों ने पीटा है या फिर टूरिस्ट आपस में भिड़े हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग स्नो-ड्रेस पहने पर्यटकों को डंडों के साथ पीट रहे हैं। मौके पर मौजूद एक महिला टूरिस्ट बचाव के लिए जोर जोर से चिल्लाती नजर आ रही हैं। कुछ लोग झगड़ा रोकने की कोशिश कर रहे हैं। मनाली के पर्यटन व्यवसायी और होटलियर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने घटना की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि इस तरह के वीडियो से देवभूमि की छवि बाहर खराब होती है और पर्यटन को भी नुकसान पहुंचता है। वहीं इस घटना को लेकर डीएसपी मनाली केडी शर्मा और डीएसपी केलांग राज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
