ऊना/ सुशील पंडित : शिक्षा विभाग के द्वारा तीन दिवसीय 38 वीं खंड स्तरीय अंडर-14 प्रतियोगिता 4 अगस्त से 6 अगस्त तक गवर्नमेंट हाई स्कूल रायपुर सहोड़ा में संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में 33 स्कूलों के लगभग 500 छात्रों तथा छात्राओं ने भाग लिया। वशिष्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अंडर- 14 खंड स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुल चार खेलो में वशिष्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तीन में गोल्ड मेडल और एक में सिल्वर मेडल प्राप्त किये। रेसलिंग प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं के छात्र हरजिंदर सिंह अटवाल ने 74 किलोग्राम में गोल्ड मेडल हासिल किया। लड़कों की खंड स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के स्वास्तिक शर्मा, हर्षदीप सिंह तथा कक्षा सातवीं के विभास ने गोल्ड मेडल हासिल किया।
लड़कियों की बेडमिंटन प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं की मन्नत शर्मा तथा श्रुति, कक्षा आठवीं की तनवी सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया। लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के सोहम, अक्षित, सुमित, अंश, वंश तथा कक्षा सातवीं के जशनदीप, जसकीरत, सुधांश, हर्षदीप तथा कुलजीत ने सिल्वर मेडल हासिल किया। वशिष्ट पब्लिक स्कूल के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि इन सभी छात्रों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है,उन्होंने स्कूल के शारीरिक शिक्षकों का धन्यवाद किया। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने इस उपलब्धि के लिए विजेता रहे छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।