
डीसी राघव शर्मा ने ऊना बाल विद्यालय में किया टीकाकरण का निरीक्षण
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए आरंभ किए गए कोविड टीकाकरण अभियान के पहले दिन कुल 7869 बच्चों को को-वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना बाल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पहले दिन पांचों स्वास्थ्य खंडों में 44 स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों को टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग में 33,400 बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
डीसी ने पात्र बच्चों का आहवान किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीका अवश्य लगावए तथा अन्य बच्चों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मास्क, सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा अपने हाथ साबुन या सेनेंटाईजर से साफ करते रहें। उन्होंने कहा कि आज जिला के अंतर्गत स्वास्थ्य खंड अंब के तहत रावमापा अंब, रावमापा अंदौरा, रावमापा बेहड़ जसवां, रावमापा धर्मशाला महंतां, रावमापा दियाड़ा, रावमापा जोआर, रावमापा मुबारिकपुर, रावमापा सूरी, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत रावमापा थानाकलां, रावमापा सनहाल, रावमापा सरोह, स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत रावमापा अंबोटा, रावमापा बढ़ेड़ा राजपूतां, रावमापा भद्रकाली, रावमापा भंजाल, उमा देवी मेमोरियल स्कूल भंजाल, माउंट पब्लिक स्कूल भंजाप, हिमालयन काॅन्वेंट स्कूल भंजाल, रावमापा दौलतपुर, रावमापा गोंदपुर, श्री साईं बाबा पब्लिक स्कूल नंगल जरियालां, रावमापा घनारी, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत रावमापा बढ़ेड़ा, रावमापा बाथड़ी, रावमापा भदसाली, रावमापा दुलैहड़, रावमापा हरोली, रावमापा ललड़ी, रावमापा पंजावर, रावमापा सलोह, स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत रावमापा कन्या ऊना, रावमापा बाल ऊना, रावमापा बसदेहड़ा, रावमापा बसोली, रुद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, राउपा बसाल, हिमलैंड पब्लिक स्कूल, बसाल, रावमापा बसाल, रावमापा देहलां, ज्योति पब्लिक स्कूल देहलां, राउपा पनोह, राउपा त्यूड़ी में विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।