ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में रात को दूकान के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई।
पुलिस को दी शिकायत में शाम लाल निवासी गाँव गुरूसर मोहल्ला वार्ड नंबर दो ऊना ने शिकायत दर्ज करवाई कि 7 तारीख 24 की रात को इन्होंने अपनी कार संख्या (एचपी 20 सी-3210) इंडिका रोजाना की तरह अपनी दुकान के बाहर खडी की थी।
सुबह इन्होंने देखा तो गाडी दुकान के बाहर नहीं थी। इन्होंने अपने स्तर पर काफी तलाश की मगर कहीं पता नहीं चल पाया। इन्हें शक है कि गाडी को कोई न मालूम व्यक्ति चुरा कर ले गया है जिस पर पुलिस ने धारा303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।