ऊना/सुशील पंडित: जिला के पुराना होशियारपुर मार्ग पर पुलिस ने दो युवकों से 5.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना के एएसआई मोहिंद्र सिंह, हैड कास्टेबल महेशवर प्रसाद, इंद्र कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, अनिल व विपिन कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने ऊना के पुराना होशियारपुर मार्ग पर घालुवाल पुल के पास वाहनों की चैकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी इस दौरान पुलिस टीम ने एक कार को जांच के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार सवार युवक घबरा गए। जिससे पुलिस को उन पर संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस ने जब कार की गहनता से तलाशी ली तो कार के डैशवोर्ड को खोला तो उसमें चिट्टा बरामद किया।
पुलिस ने पंकज पुत्र ज्ञान चंद निवासी ग्रीन ऐवन्यू एस्टेट रक्कड कलोनी व अरुण कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी गांव मलाहत को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम तहत थाना सदर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि ऊना में जो नशे को लेकर एक अभियान चलाया है उसमें उना को नशा मुक्त किया जाएगा और जो लोग इस कारोबार में है उन पर शिकंजा कसा जाएगा।