
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव पालकवाह में अवैध शराब की 68 पेटी सहित दो लोगों को पकड़ा है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात एस आई चेतन सिंह इन्वेस्टिगेशन अफसर पुलिस थाना हरोली अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर पालकवाह शराब के ठेका के पास मौजूद थे।
वहीं ठेके के बाहर एक महिंद्रा बोलेरो कैंपर गाड़ी संख्या (पीवी 29 एएच1825) खड़ी थी तथा दो व्यक्ति गाड़ी के पीछे खड़े थे जिनके हाथों में गत्ते की पेटियाँ थीं, शक के आधार पर पुलिस द्वारा गाडी की तलाशी ली गई जिस से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। जिस में 480 बोतलें शराब मैकडॉवेल,169 बोतलें बीयर, 24 कैन बीयर, 23 बोतलें बीयर मीडूसा , 35 पउए सिग्नेचर, 16 अधिए मैकडॉवेल, एक्स रम, 07 अदद बोतलें शराब मैकडॉवेल व 02 बोतलें कंटेंसा क्लासिक, पउए क्लासिक व्हिस्की,, 12 पउए मैकडॉवेल नंबर 1, तथा 19 पउए रॉयल चैलेंज, 23 अधिए कंटेंसा क्लासिक, एक्स एक्स रम 62 गत्ता पेटियों से बरामदा हुए।
आरोपित व्यक्तियों की पहचान रमेश चन्द पुत्र प्रेम सिंह निवासी कलस्वाई डाकघर धर्मपुर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 व अवतार सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी पुबोवाल तहसील हरोली जिला ऊना हि0प्र0 के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित व्यक्तियों के विरुद्ध एचपी एक्साइज एक्ट के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
