ताकि वहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि ऊना ही नहीं बल्कि प्रदेश भर के अनेक स्वास्थ्य संस्थानों से डॉक्टर के तबादले हुए हैं यह तबादले हाई कोर्ट के निर्देश पर उन स्थानों के लिए हुए हैं जो स्वास्थ्य संस्थान खाली पड़े हैं, ताकि वहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके ।सतपाल रायजादा ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से भी कुछ डॉक्टरों के तबादले हुए ।उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में पर्याप्त संख्या में विशेषज्ञ व मेडिकल अफसर तैनात है ।उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अनेक नये चिकित्सकों को लाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि केवल राजनीति चमकाने के लिए हर बात में आलोचना भाजपा को नहीं करनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि विधायक को भी तथ्यों की जानकारी ले लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि विधायक के सूत्र कमजोर है ऐसा लगता। उन्होंने कहा कि विधायक अस्पताल जाकर ही पता कर लेते की कितने डॉक्टर हैं ,कितने बदले गए हैं और क्यों बदले के बदले हैं? उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक तबादले नहीं हुए हैं ,न हम ऐसी राजनीति करते है।यह सामान्य प्रक्रिया में माननीय न्यायालय के आदेशों के बाद हुए ।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि डॉक्टरों की संख्या बड़े और जो चिकित्सक हैं वह बेहतर ढंग से एडजस्ट भी हो ओर अच्छा काम भी करे ।
उन्होंने कहा कि यहां तक भाजपा के विधायक ने भवन को चालू करवाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे हंसी आती है की पूर्व की सरकार के समय आधे अधूरे भवन का चुनाव से पहले उद्घाटन करवा दिया गया और काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा की हालत यह है कि नकशे में भी अब कई कमी सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि यह जल्दी शुरू हो ।उन्होंने कहा कि जहां ऑपरेशन थिएटर बन रहा है ,उसके ऊपर से सीवरेज की लाइन भी डाल दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है ।
उन्होंने कहा कि हम दोषारोपण की राजनीति नहीं करते हैं ।उन्होंने कहा कि उसे समय कमियां रही है लेकिन अब इन कमियों को दूर कर आगे बढ़ा जाए इसके लिए प्रदेश की सरकार में मामला उठाया गया है। मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के सहयोग के चलते आगे काम को बेहतर ढंग से करने के निर्देश हुए हैं ,अस्पताल प्रशासन मेहनत से काम कर रहा है।उन्होंने कहा कि इसे आने वाले कुछ महीनो में शुरू किया जाए, ऐसी रणनीति पर काम किया जा रहा है। रायजादाने कहा कि डॉक्टर प्रतिष्ठित समाज का अंग है, ऐसे में डॉक्टरों पर टिप्पणी करना भाजपा के विधायक को शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय कौन माफिया चलता रहा? कौन इसका सरदार रहा? इसका पता तो भाजपा के विधायक को होगा ही क्योंकि ऐसा उन्ही के इर्द-गिर्द का मामला रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक ने उस समय किस प्रकार से चिंतपूर्णी ट्रस्ट से बनी दुकान को किस लिए खुलवा दिया और दवाई विक्रेता कैसे न्यायालय में गए और उसके बाद वह दुकान खाली हुई ,यह सब विषय हैं जो सीधे-सीधे अनेक और इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं गड़े मुर्दे उखाड़ना नहीं चाहता हूं ,इसलिए भाजपा के विधायक को नसीहत यही है कि वह सकारात्मक राजनीति करें माफिया की परिभाषा में जाएंगे तो भाजपा के नेता जो वर्तमान में विधायक हैं उन्होंने कौन-कौन से माफिया पाल रखे थे उसकी लिस्ट जारी कर देंगे. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में तो अफसर दफ्तरों से फील्ड में नहीं निकलते थे ,कुर्सियों पर बैठे रहते थे, उनको संरक्षण कौन देता था?
माफ़िया को यह सब जानते हैं? रायजादा ने कहा कि आज कार्रवाई हो रही है, हम किसी भी अवैध धंधे के समर्थक नहीं है और पुलिस को व प्रशासन को खुली छूट है कि अवैध कार्यों पर कड़ी कार्रवाई हो, नशे पर कड़ी कार्रवाई हो ।उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के पास कोई सूचना हो तो पुलिस को व प्रशासन को दे ,कार्रवाई करने के लिए, केवल राजनीति करने का काम ना करें इससे उनका ही मजाक उड़ाता है।