
नाहन/सुशील पंडित: श्री महामाया बाला सुन्दरी जी त्रिलोकपुर मन्दिर में 17 अक्तूबर, से 31 अक्तूबर, 2020 तक मनाए जाने वाले आश्विन नवरात्र मेले के दौरान श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए इस वर्ष गाड़ियों की पार्किंग के लिए त्रिलोकपुर मन्दिर परिसर के समीप हिमुडा की भूमि को मेला अवधि के दौरान पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

यह आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ. आर. के. परूथी ने जारी किए।