ऊना/ सुशील पंडित: किसानों की आय बढ़ाने की कवायद को आगे बढ़ाते हुए बागवानी विभाग जिला ऊना के किसानों को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में जिला ऊना में उगाई जाने वाली विभिन्न फलदार फसलों की खेती और उसके वेहतर रखरखाव संबंधी 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 3-7 फरवरी 2025 तक करने जा रहा है । बागवानी बिभाग जिला ऊना के उप – निदेशक डॉ के.के. भारद्वाज ने रविवार शाम ऊना से 25 किसानों के दल को हरी झंडी दिखा कर रबाना किया तथा सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किसानों को शुभकामनायें दीं l प्रशिक्षण शिविर का नेतृत्व बागवानी विभाग बंगाना के बागवानी प्रसार अधिकारी मोहम्मद अरशद कर रहे हैं l
डॉ भारद्वाज ने बताया कि जिला ऊना में कई तरह की बागवानी फसलें उगाई जा सकती है जिसमें आम, सिटरस फ्रूटस, ड्रैगन फ्रूट, अनार, अमरुद, पपीता, जापानी फल, आडू, प्लम एवं नाशपाती प्रमुख हैं। जिले के किसान नवीनतावादी और मेहनती हैं। जिले में फल फसलों को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएँ हैं। इन्हीं संभावनाओं को मध्य नजर रखते हुए केंद्र प्रायोजित एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि जिले के किसान विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से बागवानी की नई-2 तकनीक सीख सकें और उसे अपने खेतों में अपना सकें l बागवानी विभाग द्वारा नई एवं अधिक आय देने वाली फसलों जैसे कि ड्रैगन फ्रूट, एवोकाड़ो एवं जापानी फल की खेती को भी अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि किसानों की आय के साथ-साथ फल फसलों में विविधता लाई जा सके l
उप – निदेशक डॉ भारद्वाज के अनुसार सरकार ने बागवानी विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं । इन योजनाओं का लाभ उठाकर जिला के किसान स्वरोजगार के साथ-साथ अपनी आए बढ़ा सकते हैं l प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी विकास से संबंधित सभी स्कीमें ऑनलाइन कर दी गई हैं जिसका लाभ अब किसान घर बैठे उठा सकते हैं एवं अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम बागवानी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं l