ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तरमहाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से संबद्ध सभी महाविद्यालय भाग लेते हैं।
राजकीय महाविद्यालय चम्बा में महाविद्यालय की हॉकी टीम (पुरूष वर्ग) ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अन्तर्महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया। महाविद्यालय की टीम ने प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुक़ाबले में बल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी को 6-4 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया। महाविद्यालय की हॉकी टीम (महिला वर्ग) ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अन्तर्महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता की उपविजेता का ख़िताब जीतने में कामयाब रही। महाविद्यालय की टीम ने प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुक़ाबले में मेज़बान राजकीय महाविद्यालय पौंटा साहिब से कड़े संघर्ष में हार कर उपविजेता रही। महाविद्यालय की महिला बॉक्सर कंचन कुमारी ने सुंदरनगर में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में आयोजित एथलीट प्रतियोगिता में महाविद्यालय की महिला एथलीट रेणुका ने 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता और 400 मीटर रिले दौड़ में रजत पदक जीता। उर्मिला ने 400 मीटर रिले दौड़ में रजत पदक जीता। भारती ने 400 मीटर रिले दौड़ में रजत पदक और 100 मीटर रिले दौड़ में कांस्य पदक जीता। स्वाति ने 400 मीटर रिले दौड़ में रजत और 1000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता।
निधि ठाकुर ने 400 मीटर रिले दौड़ में रजत पदक जीता और 100 मीटर रिले दौड़ में कांस्य पदक जीता। अंकिता ने 5000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता, 100 मीटर रिले दौड़ में कांस्य पदक जीता और लंबी कूद प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। सुशांत पाहिक ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
उपरोक्त सभी खिलाड़ियों को आज महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर महाविद्यालय में सम्मानित करते हुए कहा कि आप सभी खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। आप सभी ने मेहनत, लगन और टीम भावना का परिचय देते हुए जिस उत्कृष्टता के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया और सफलता हासिल की, वह अत्यंत सराहनीय है।
आपकी यह उपलब्धि केवल महाविद्यालय ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत है। आप सभी ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर मन में दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत का जज़्बा हो तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। आपको इस शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ। मेरी आशा है कि आप आगे भी इसी प्रकार महाविद्यालय का गौरव बढ़ाते रहेंगे।
इस मौक़े पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक, कोच और महाविद्यालय के खेल प्रभारी उपस्थित रहे।