
क्षेत्र के लोगों से वन विभाग का सहयोग करने का किया अनुरोध
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के थाना कलां क्षेत्र में हुए अवैध कटान के पश्चात वन परिक्षेत्र बंगाणा के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न विभिन्न स्थानों पर छापामारी शुरू कर दी है। रेंज अधिकारी बंगाणा अंकुश आनंद द्वारा अपने परिक्षेत्र में चल रहे ठेकेदारों के माध्यम से खैरों के कटान के स्थानों एवं डीपूओ पर छापामारी की और लठियानी क्षेत्र में हुए अवैध कटान करने वाले पर एक लाख अठारह हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
इस दौरान रेंज अधिकारी ने अपने क्षेत्र के ठेकेदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई ठेकेदार ऐसे कार्य में संलिप्त पाया गया तो उस पर शख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा विभाग के अन्य कर्मचारियों को समय-समय पर उनके डिपूओं एवं जहां उनके द्वारा किए जा रहे कटान पर नजर रखने के आदेश दिए तथा ग्रामीणों से भी उन्होंने अपील की कि बन संपदा को बनाए रखने के लिए यदि कोई भी ठेकेदार या अन्य व्यक्ति ऐसी हरकत करता है तो वन विभाग के कर्मचारीयों या अधिकारियों को इसकी जानकारी दें।
उनकी जानकारी को गुप्त रखा जाएगा। आनंद ने कहा कि बंगाणा वन परिक्षेत्र में स्टाफ की कमी होने के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में उन्होंने वन विभाग का सहयोग करने को कहते हुए उन्होंने कहा कि वन संपदा को कोई नुकसान न पहुंचे, यह हम सब का उत्तरदायित्व हैं।
16 New Post Views