
सामान्य डिब्बों में नहीं हैं तिनके जितनी जगह
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना की तहसील अम्व के अंतर्गत आते गुरुद्वारा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी मेला चार दिन पहले शुरू हुआ और यहाँ पंजाब के तीर्थयात्रियों में उत्साह देखा जा रहा हैं। सड़क के माध्यम के साथ साथ-साथ जिला में चलने वाली विभिन्न रेलगाड़ियों के माध्यम से भी यात्री यहाँ माथा टेकने पहुँच रहे हैं। वहीं श्री आनंदपुर साहिब में भी जल्द होला मोहल्ला मेला शुरू होने वाला हैं। ऐसे में रविवार रात्रि दौलतपुर चौक से दिल्ली जंक्शन के लिए चली गाड़ी संख्या 14054 हिमाचल एक्सप्रेस रेलगाड़ी के सामान्य डिब्बों में भारी भीड़ देखने को मिली। इस रेलगाड़ी में सामान्य श्रेणी के आठ डिब्बे हैं और हर डिब्बे की हालत बेहद दयनीय बनी हुई थी।सीट ना मिलने पर यात्री बैग रखने वाली जगह पर भी बैठने को मजबूर थे।
यात्रियों की सुविधा हेतु मेला विशेष रेलगाड़ी चलाए अंबाला मंडल
प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी नवरात्र मेले भी आगामी दिनों में शुरू होने वाला हैं।इस मेले में प्रतिदिन 10 से 15 हजार श्रद्धालु दर्शन करने पहुँचते हैं ऐसे में यात्रियों ने अंबाला मंडल से मेला विशेष ट्रेन चलाने की गुहार लगाई है ताकि हज़ारों यात्रियों को राहत मिले।
9 New Post Views