3 मिनट में श्रद्धालु पहुंचेंगे मंदिर, पहले लगता थे 40 से 50 मिनट
हिमाचलः मंडी में बगलामुखी मंदिर तक रोपवे बनकर तैयार हो गया है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह से बगलामुखी तक बने इस रोपवे का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज उद्घाटन करेंगे। यह देशभर से बगलामुखी मंदिर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात होगी।
हिमाचल में सरकारी क्षेत्र में यह पहला रोपवे है। हिमाचल प्रदेश में माता बगलामुखी के दो मशहूर मंदिर है। एक मंदिर कांगड़ा और दूसरा मंडी में है। दोनों मंदिरों में सालभर श्रद्धलुओं का तांता लगा रहता है। अभी पंडोह से बगलामुखी मंदिर पहुंचने में 40 से 50 मिनट लगते है। मगर रोपवे से यह सफर 3 मिनट से कम वक्त में पूरा होगा। रोपवे की ट्रॉली की स्पीड 6 मीटर प्रति सेकेंड होगी। इसकी अलग अलग ट्रॉली से एक घंटे में 600 लोग पंडोह से बगलामुखी मंदिर आ-जा सकेंगे। बगलामुखी रोपवे को नाबार्ड की सहायता से बनाया गया है। इस पर 53.89 करोड़ रुपए की लागत आई है।