
वौइस् ऑफ बद्दी ने रोमाचंक मुकाबले में रॉयल वररिर्स को हराया
नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा ने लीग का किया शुभारंभ
पहले दिन बीबीएन लायंस, वाईस आफ बद्दी, बीबीएन मैसेंजर , रायल टायटेन व रायल वारियर्स ने अपने अपने मैच जीते
बद्दी/सचिन बैंसल: बीबीएनआईए की ओर से पांचवी चौहान बीबीएन क्रिकेट लीग के पहले दिन बीबीएन लायंस, वाईस आफ बद्दी, बीबीएन मैसेजर, रायल टायटेन व रायल वारियर्स ने अपने अपने लीग मैच जीते। प्रतियोगिता का शुभारंभ नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने खिलाड़ियों का परिचय करने के बाद किया।
बद्दी के निमंत्रण रिजोर्ट के खेल मैदान में खेली गई क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच रायल टायटेन व बीबीएन लायंस के बीच हुआ। जिसमें बीबीएन लायंस ने पहले खेलते हुए 142 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में रायल टायटेन की टीम निर्धारित दस ओवर में 131 रन ही बना पाई। नवजोत मैच के बेस्ट प्लेयर चुने गए।
दूसरा मैच वायस आफ बद्दी व रायल वारियर्स के बीच हुआ। वाईस आफ बद्दी ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 120 रन बनाए। जवाब में रायल वारियर्स की टीम 116 रन ही बना पाई। वाईस आफ बद्दी ने यह मैच चार रनों से जीत लिया। विकास कुमार मैच के बेस्ट प्लेयर चुने गए। तीसरा मैच बीबीएन मेसेंजर व एलयूबी सुपर फाईटर के बीच हुआ। जिसमें मैसेंजर ने 21 रनों से यह मैच जीत लिया। रमन मैच के बेस्ट प्लेयर चुने गए।
चौथा मैच पेंथर बटालियन व रायल टायटेन के बीच हुआ। रायल टायटेन का यह दूसरा मैच था। पेंथर बटालियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए। जवाब में रायल टायटेन ने 2 विकेट के नुकसान में यह लक्ष्य पूरा कर लिया। पेंथर बटालिया को 8 विकेट से पराजित किया। अंतिम मैच रायल वोरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। लक्ष्य पीछा करते हुए एलयूबी लीडर्स की टीम 63 रन ही बना पाई। मैच में रैफरी की भूमिका सतीश रनदेव, राजीव सक्सेना व सौरभ विज ने निभाई।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ नालागढ़ के विधायक हरदीप बाबा ने किया। उन्होंने बीबीएन के सभी वर्गो को एक जुट कराने में बीबीएनआईए के प्रयासों की सराहना की। यह एक अनुठा कार्यक्रम है और मैच के जरिए एक दुसरे के जानने के पूरा अवसर मिलता है। प्रतियोगिता के आयोजन कमेटी के चैयरमैन मुकेश जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ काफी भव्य रहा और सभी खिलाड़ियों ने इस शानदार कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी पांच मैच होंगे। कार्यक्रम का समपान दून के विधायक राम कुमार करेंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, वाईएस गुलेरिया समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
