
ऊना/सुशील पंडित: युवा भाजपा नेता अरुण कौशल द्वारा तहसील बंगाणा के अंतर्गत पड़ते गांव धुंधला में स्थित हनुमान मंदिर के साथ तीखे मोड़ पर रबर बेस के साथ परावर्तक प्लास्टिक विभाजक लेन डिवाइडर्स लगाने की माँग सीपी ग्राम पोर्टल के माध्यम से उठाई है। धुंधला के रहने अरूण कौशल द्वारा बताया गया कि पिछले कई वर्षों से इस मोड़ पर कई दर्जन दर्दनाक हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने संबंधित विभाग से अनुरोध किया है कि वो जल्द इस मामले की गंभीरता से देखते हुए यहाँ स्पीड ब्रेकर का निर्माण कार्य करें ताकि दुर्घटना पर अंकुश लगाया जाए। आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने यहाँ पर रात्रि दृष्टि वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी माँग रखी हैं।