
मार्ग की दुदर्शा को लेकर एसडीएम से मिले ग्रामीण…
नालागढ़ (सचिन बैंसल): भोगपुर पंचायत की आदुवाल -अंदरोली मार्ग की टायरिंग जगह जगह से उखड़ गई है। पांच साल पहले बीबीएनडीए ने इस मार्ग का निर्माण किया था लेकिन अब यह सड़क खराब हो गई है। जिससे वाहन चालकों को इस पर चलना खतरे से खाली नहीं है। इस संबंध में प्रभावित लोग एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर से मिले।
गुरब श सिंह चौहान ने एसडीएम को बताया कि आदुवाल से अंदरोली तक सात हजार ग्रामीण इस मार्ग पर आवाजही करते है। अपने रोज मर्रा का काम इसी मार्ग से करते है लेकिन यह सड़क काफी जगह से खराब हो गई है। पांच साल पहले बीबीएनडीए ने इस मार्ग पर 98 लाख की लागत से तैयार किया था लेकिन अब यह खराब हो गया है। ग्रामीण इस बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों से मिले है लेकिन उन्हें हर बार खाली आश्वासन दिया जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर गड्ढे इतने गहरे है आए दिन दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते है। एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने बीबीएनडीए को इस मार्ग की रिपेयर करने का निर्देश जारी किए है। प्रतिनिमंडल में सूरत राम, मंगल सिंह, परस राम, भाग चंद, राम लाल, जगत राम, अमरनाथ व कर्मी देवी शामिल रही।