ऊना/ सुशील पंडित : सुमित कुमार ने पंचायत राज समिति ऊना के उपाध्यक्ष के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। सोमवार को एसडीएम कार्यालय ऊना में आयोजित हुए शपथ समारोह कार्यक्रम में एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने सुमित कुमार शर्मा को बीडीसी उपाध्यक्ष ऊना के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर विधायक कुटलैहड़ विवेक शर्मा और पूर्व विधायक ऊना सतपाल सिंह रायजादा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बीडीसी उपामध्यक्ष सुमित कुमार ने पूरी लगन, जिम्मेदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई ताकि पंचायती राज समिति के अधीनस्त क्षेत्रों के विकास को गति मिल सके।