![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना/सुशील पंडित: स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग जिला ऊना द्वारा राज्य सरकार के निर्देशनुसार 7 दिसंबर 2024 से 100 दिवसीय क्षय रोग सम्बन्धी विशेष अभियान के वारे में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार वर्मा ने बताया की डॉ अनिशा सिंह निदेशक , ACSM, NTSU द्वारा जिला ऊना में चल रहे इस क्षय रोग संबंधी विशेष अभियान का निरीक्षण किया। जिसमें विशेष रूप से जिला में चल रहे जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त की व बिभिन स्थानों पर चल रहे निक्षय शिवरों में भी हिस्सा लिया और उन्होंने वहाँ पर उपस्थित ग्रामीणों से क्षय रोग सम्बन्धी जानकारी हासिल करने के साथ – साथ उन्होंने अन्य बिभागों की सहभागिता संबंधी भी जानकारी एकत्रित की।
इस उपलक्ष पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार वर्मा ने बताया की इस विशेष अभियान के अंतर्गत उच्च जोखिम वाले समूह के लोगों की क्षय रोग सम्बन्धी विशेष जानकारी आशा बरकर के माध्यम से ली जा रही है व संभावित लोगों की बलगम जांच व एक्स रे भी जगह जगह करवाए जा रहे हैं ताकि समय रहते क्षय रोग का पता चल सके और शीघ्र अति शीघ्र रोगियों का उपचार भी सुनिश्चित किया जा सके उन्होंने जिला के सभी विभागों को जन सहभागिता अभियान के अंतर्गत क्षय रोग मुक्ति हेतु शपथ लेने, निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को पोषण किट देने व अपने बिभाग में क्षय रोग संबंधी जागरूकता शिवर लगवाने का भी आह्वान किया ताकि क्षय रोग संबंधी समाज में जागरूकता को बढ़ाया जा सके और आम जनमानस को इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
जिला ऊना में अब तक इस अभियान के अंतर्गत लगभग 7500 लोगों को घर जा कर क्षय रोग संबंधी लक्षणों बारे जांच की और 3500 बलगम के नमूने भी ए एकत्रित किए और अभी तक 70 मरीज दर्ज किए जा चुके हैं जिनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है उन्होंने वताया की क्षय रोग एक संक्रामक वीमारी है जो माइक्रोवेक्टिरियम ट्यूबरक्लोसिस वेक्टेरिया की वजह से होता है क्षयरोग भले ही एक संक्रामक वीमारी है लेकिन इसका इलाज पूर्णतय सम्भव है समय रहते यदि इस रोग का इलाज करवा लिया जाये तो रोगी पूरी तरह से ठीक हो सकता है।
क्षय रोग आमतोर पर फेफडो में होता है लेकिन यह व्यक्ति के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है क्षय रोग के लक्षणों की पहचान कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है क्षय रोग के लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी का होना , वलगम या वलगम के साथ खून का आना, वुखार होना , भूख कम लगना , वजन कम होना , सेहत कमजोर होना, छाती में दर्द होना , रात के समय पसीना आना इत्यादि होते हैं।
क्षय रोगी की जाँच व् उपचार सरकारी सस्थानो में पूर्णतय निशुल्क उपलब्ध है इस अबसर पर इस अबसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ संजय मनकोटिया, राज्य ACSM समन्वयक सुनील सविता, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल ठाकुर, जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश ठाकुर, वरिष्ठ क्षय रोग निरीक्षक संदीप धीर, टी. वी. एच.आई. वी. कार्यक्रम समन्वयक गुलशन कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण भी उपस्थित थे।