निजी उद्योग के सहयोग से बनाया गया पुलिस सहायता कक्ष
नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक
बद्दी\सचिन बैंसल: बद्दी पुलिस ने मानपुरा थाना के तहत डोडूवाला चौक पर पुलिस सहायता कक्ष का पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस कक्ष को जेसको पेपर प्रोडक्ट न तैयार किया था। इस मौके पर एक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओ ने नशे के दुष्प्रभाव पर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को संयुक्त रूप से इसे रोकने की लोगों से अपील की है।
जेसको कंपनी के प्रबंध निदेशक ने कहा कि मनुष्य का जन्म कई 84 लाख योनियों के बाद आया है। और मनुख्य काम, क्रोध, लोभ, मोह व अंहकार के चलते इससे ऐसे ही बर्बाद देता है। एक नशा करने वाला व्यक्ति नशा कर जब वाहन चलाता है तो वह अपनी मनोस्थिति में नहीं होता है और जब कोई बड़ा हादसा हा जाता है तब उसे यह पता चलता कि उसने गलत किया है। थाना प्रभारी श्याम लाल ने कहा कि हमें अगर किसी के युवा को बचाने के लिए बुरा भी बनना पड़े तो लोगों को बनने के लिए तैयार होना चाहिए। आज लोग अपने तक ही सीमित हो गए है और वह सोचते है कि उनके बच्चे सही है। दूसरे के खराब हो रहे है तो उसमें वह कुछ नहीं सकते है लेकिन यह सभी की जिम्मेदारी है। आज किसी ओर के बच्चे है तो कल उनके भी हो सकते है। इसके लिए नशे को समाज से जड़ से उखाडने की जरूरत है।
पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने कहा कि यह तभी संभव है जब समाज के लोग और पुलिस संयुक्त रुप से इसे जड़ से मिटाने का प्रयास करे। वर्तमान में सिंथेटिक नशे बाजार में आ रहे है अगर उसकी किसी को लत लग जाती है तो वह जिंदगी भर उससे बाहर नहीं आ सकता है। ऐसे कई लोगों के घर उजड़ रहे है। पुलिस कानून के दायरे में रह कर कार्य करती है लेकिन इसे तभी समाप्त किया जाएगा जब सभी लोग एक जुट हो कर संयुक्त अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही लोगों को अपने बच्चों पर भी नजर रखनी जरूरी है। उन्होंने पुलिस सहायता कक्षा लगाने के लिए कंपनी के प्रंबधकों का अभार जाता है। डोडूवाला औद्योगिक क्षेत्र के साथ होने से य यहां पर वाहनों की आवाजही अधिक है। इस सहायता कक्ष से लोगों को घर द्वार पर ही सहायता मिलेगी। लोग छोटी मोटी समस्याओं के निस्तारण के लिए अब थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।