
ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा प्रधानाचार्या डॉ. मीता शर्मा के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा नियमों पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोमल ठाकुर (एआरटीओ, आरटीओ कार्यालय) ने सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के उप-प्रधानाचार्य प्रो. पुनीत प्रेम की उपस्थिति भी रही।स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में शिल्पा (एम.ए. इंग्लिश) ने प्रथम स्थान, महक (बीसीए) ने द्वितीय स्थान और अवंतिका (एम.कॉम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. शशि, डॉ. रुचि और डॉ. श्वेता शर्मा रहीं। क्विज़ प्रतियोगिता में टीम 4 विजेता रही, जिसमें केशव (बी.ए. प्रथम वर्ष), सिमरप्रीत कौर (बी.ए. प्रथम वर्ष) और अनमोल बंसल (बी.ए. तृतीय वर्ष) शामिल थे।
इस प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक प्रो. अनीता कुमारी और प्रो. करण रहे।इसके अतिरिक्त, रील प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का प्रभावी संदेश प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के प्रमुख सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश कुमार, प्रो. सुमित, डॉ. अश्वनी, प्रो. संजय, डॉ. मदन सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. रंजू, डॉ. गगनदीप, डॉ. अल्का, डॉ. शिवानी और प्रो. अनु की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही।कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. मोनिका खन्ना ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों व विद्यार्थियों को बधाई दी।