
ऊना/सुशील पंडित : अम्ब के सिद्ध चलेहड़ गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति की दुकान से अवैध शराब की 12 बोतलें बरामद की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले विनोद कुमार पुत्र ओंकार सिंह के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विनोद अवैध शराब का काम करता है। पुलिस ने जब छापा मारा तो उसकी दुकान से देसी मार्का शराब बरामद हुई जिसके दस्तावेज दिखाने में विनोद कुमार विफल रहा। अम्ब पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।