शिव कुमार व ममता बेस्ट स्वयं सेवी चुने
बद्दी\सचिन बैंसल: राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर समाप्त हो गया है। शिव कुमार व ममता बेस्ट स्वयं सेवी चुने। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य आदित्य कंसल, समाज सेवक ट्रांसपोर्टर जितेंद्र ठाकुर व उनके साथ उद्यमी कृष्ण कुमार रहे। इस शिविर में 16 छात्र व 14 छात्राओं को मिलाकर कुल 30 में स्वयंसेवियों और कार्यक्रम अधिकारी देशराज व गीतांजलि ने भाग लिया।
एनएसएस स्वयंसेवियों को पांच अलग-अलग समूह में बांटा गया। इन समूहों के नेतृत्व शिव कुमार व हरप्रीत कौर ने किया। कार्यक्रम के समापन समारोह पर खुशी पटेल ,डिंपल, कोमल, मनीषा, सिमरन, मानसी, हरमन, इकरा, आफरीन, ममता, प्रणव भाटिया व खुशी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया छात्र वर्ग में शिव कुमार व छात्रा वर्ग में ममता को बेस्ट एनएसएस स्वयंसेवी चुना गया। इस कैंप के दौरान एनएसएस स्वयंसेवियों ने अलग-अलग क्षेत्रों राजकीय माध्यमिक पाठशाला मानपुरा, राजकीय सामुदायिक केंद्र मानपुरा, स्थानीय पटवार खाना, मानपुरा व इच्छाधारी मंदिर परिसर की साफ सफाई की। बौद्धिक सत्र के दौरान विभिन्न रिसोर्स पर्सन, एस एच ओ मानपुरा श्यामलाल, डॉक्टर शिखा, राणा, अदित कंसल व शिक्षा कंसल ,विजय कुमार आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन व प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि जितेंद्र ठाकुर ने स्वयंसेवियों के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बच्चों के कार्यों से खुश होकर 11 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की प्रधानाचार्य अदित कंसल ने इस 7 दिवसीय कैंप के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कार्यक्रम अधिकारी देशराज व गीतांजलि और एनएसएस स्वयंसेवियों को बधाई दी। इस मौके पर शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ भी मौजूद रहा।