
ऊना/चिंतपूर्णी(सुशील पंडित): बुधवार को भरवाईं में कांग्रेस सेवा दल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले को झंडे दिखाए और नारेबाजी की। सीएम जयराम ठाकुर का काफिला जब ढलियारा से गंगोट गांव की तरफ जा रहा था तो भरवाईं चौंक से ऐन पहले कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर खड़े होकर काले झंडे लहराकर नारेबाजी करने लगे। हालांकि जिस रास्ते से मुख्यमंत्री के वाहन ने गुजरना था, उससे कुछ मीटर की दूरी पर पुलिस ने इन कार्यकताअों को रोक लिया था। बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता रोष जताने में सफल रहे। इसका जिक्र मुख्यमंत्री ने महिला मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी किया अौर कहा कि कांग्रेस नेतृत्व बौखला चुका है और वह ऐसे कार्यकर्ताओं के लिए कुछ नहीं बोलेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताअों द्वारा विरोध प्रदर्शन की भनक स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी थी, इसलिए भरवाईं में कई जगहों पर पुलिस ने बेरिकेड्स भी लगाए थे। कांग्रेस सेवा दल के युवा बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष सुर्दशन बबलू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के पांच विधायकों के निलंबन व उनके विरूद्ध एफआइआर के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। हालांकि मुख्यमंत्री का काफिला बिना किसी रूकावट के आगे बढ़ गया। कार्यकर्ता काफिला गुजर जाने के बाद भी दस मिनट तक वहीं डटे रहे अौर प्रदेश सरकार मुर्दाबाद और सीएम गो बैक के नारे लगाते रहे। इस मौके पर उनके साथ सुमित शर्मा जिला अध्यक्ष सेवादल जंग ब्रिगेड पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विकास कश्यप युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राघव राणा चिंतपूर्णी विधानसभा के युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शमशेर अली यंग ब्रिगेड के ब्लॉक अध्यक्ष अधिवक्ता सौरव शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश महाशय रवि पराशर गगरेट यंग ब्रिगेड अध्यक्ष जगदीप रजनीश और अशोक शर्मा उपस्थित रहे।