
विधानसभा में चल रहे सत्र के बीच उठाए अव्यवस्थाओं व सुविधाओं पर सवाल
सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले एरिया की बेकदरी से लोग कर रहे पलायन
बददी/सचिन बैंसल: वर्तमान में शिमला में चल रहे विधानसभा सत्र के बीच दून और नालागढ़ क्षेत्र में फैली अव्यस्थाओं व असुविधाओं व समस्याओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश जिंदल ने सवाल उठाए हैं। श्रीराम सेना के अध्यक्ष के अध्यक्ष ने कहा कि विशेष पैकेज आए हुए दो दशक हो गए लेकिन बददी बरोटीवाला नालागढ़ की तस्वीर नहीं बदली। दोनो सरकारें बददी को विश्व स्तरीय आधारभूत ढांचा दे पाए और न ही यहां के नुमाईंदे बददी बरोटीवाला को सुधार पाए। नेताओं के नाम लिखे खुले पत्र में राजेश जिंदल ने कहा कि हमारे बीबीएन व बददी में आज तक खेल स्टेडियम क्यों नहीं है । हमारे एशिया के सबसे बडे औद्योगिक क्षेत्र बददी बरोटीवाला नालागढ़ में रोड अच्छे क्यों नहीं है ।
हमारे बददी की एंट्री पर बहुत सुंदर गेट क्यों नहीं है? हमारे शहर में एक अच्छा हॉस्पिटल एक ट्रामा सेंटर क्यों नहीं है ? हमारे शहर में एक स्टेडियम क्यों नहीं है? हमारे पास हर एक सुविधा का अभाव क्यों है? आज तक आप लोगों ने क्या किया हमारे शहर में सडक़ों पर सीवरेज का गंदा पानी क्यों बह रहा है? हम क्यों ऐसे नरक में जीने को मजबूर हैं ? उन्होने जनता से आग्रह है कि केवल नेताओं के पीछे मत चलिए उनके साथ फोटो मत खिंचवाइए उनको बड़ा मत बनाइए उनको ऐसा फील मत कराइए कि वो कहीं के राजा हैं ।
आपसे कोई भी वोट मांगने आता है चाहे कांग्रेस आती है चाहे भारतीय जनता पार्टी आती है चाहे किसी भी पार्टी का कोई नेता आता है तो उनसे एक सवाल पूछिए की क्या रोड मैप है और पूछिए कि पांच साल में आप क्या करेंगे। उन्होने कहा कि श्रीराम सेना का सपना सब लोगों , प्रशासन, सरकार से मिलकर हम अपने बीबीएन को चंडीगढ़ जैसा विकसित बनाने का है। संघने हमेशा कहा है केवल सत्ता से मत करना परिवर्तन की आस केवल सत्ता ही परिवर्तन नहीं करेगी हम समाज के लोग हम अपने समाज के लिए हम जहाँ रहते हैं वहाँ प्रेम बाटेंगे। भाईचारा रखेंगे, अपने लोगों के लिए काम करेंगे लेकिन अपने वोट को यूँ ही नहीं फेंक देंगे।