टीम के इस नेक कार्य के लिए दी बधाई
बद्दी\सचिन बैंसल: कुल्लू जिले के समेज गांव में बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री देने के बाद वापस आते हुए ठियोग के एसडीएम मुकेश शर्मा ने भारत विकास परिषद की टीम का स्वागत किया।
संस्था के महासचिव देवव्रत यादव ने एसडीएम को बताया कि समेज गांव में शिमला व कुल्लू जिले में आता है। 31 जुलाई की मध्य रात्रि को अचानक बाढ़ आने से शिमला जिले समेज गांव के सभी 15 परिवारों के मकान बह गया। कुल्लू जिले के पांच लोगों के मकान भी बह गये। इस दौरान 36 लोग पानी में बह गये। इन सभी परिवार को भोजन, कंबल, बर्तन, टार्च स्वेटर, मिठाई बांटी गई। इन ने दिवाली नहीं मनाई थी। जिस पर मौके पर गए संस्था के पदाधिकारियों ने वहां पर लोगों के साथ मिल कर दिए जलाए। इसके लिए बद्दी के उद्योगपतियों व स्थानीय लोगों ने सहयोग किया।
एसडीएम ने भारत विकास परिषद के सहयोग की सराहना की और कहा कि अन्य संस्थाओं को भी ऐसा करने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर राधा गोविंद् मंत्री, कृष्ण कौशल, प्रेम लता भावसार, निर्मल शम्मी, इंद्रा वती यादव, ओपी वर्मा, लगन सिंह, कल्पना शर्मा शामिल रही।