बद्दी/सचिन बैंसल: बरोटीवाला के सतीवाला गांव के युवा रणदीप ठाकुर ने नालागढ़ में नायब तहसीलदार का पद भार संभाल लिया है। ग्रामीम परिवेश में पले पढ़े इस युवा के नायब तहसीलदार बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।
रणदीप ठाकुर ने अपनी पढ़ाई बरोटीवाला स्कूल में पूरी की और उसके बाद नालागढ़ कालेज के स्नातक की डिग्री हासल की। इससे पहले जिला उपायुक्त सोलन व बद्दी मे वरिष्ठ सहायक के पद पर काम किया। रणदीप ठाकुर के कार्य कुशलता के आधार पर उनकी पदोन्नति हुई और वह नालागढ़ में बतौर नायब तहसीलदार कार्यभार संभाल लिया है।
रणदीप ठाकुर ने बताया कि लोगों के राजस्व से जुड़े सभी कार्य प्राथमिकता के पूरे किए जाएंगे। सभी लोगों के काम को समय पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।उनके नायब तहसीलदार बनने पर दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने भी उन्हे बधाई दी है। राज मोटर्स के एमडी रमन कौशल, बरोटीवाला पंचायत के पूर्व उपप्रधान गुरबख्श खन्ना, उपप्रधान हिंतेंद्र सोनू, भाजपा जिला महामंत्री बलबीर ठाकुर, बलविंद्र ठाकुर, कमल कुमार ज्ञानी, बीडीसी सदस्य राम रतन चौधरी, पंचायत हंस राज कैंथ, बीडीसी सुदामा राम ने उनके नायबदार बनने पर खुशी जाहिर की है।