
ऊना/ सुशील पंडित: शुक्रवार दोपहर को बाथू के मोहल्ला वाणीबाल में चोरों द्वारा घर से नकदी व सोने , चांदी के गहने किए चोरी घर में नहीं लगाए गए थे ताले ।घर के मालिक ओमपाल पुत्र तीर्थ राम ने बताया की दोपहर को जब उनकी पत्नी पास में ही के मंदिर में भंडारा खाने गई हुई थी तो पीछे से उनके घर से चोरों द्वारा पेटी व अलमारी में रखें गहने व नकदी चोरी करके ले गए जिसमें लगभग डेढ़ लाख के गहने और 13500 नकदी ले गए। उन्होंने बताया की जब वो काम पार से दोपहर का खाना खाने लगभग 1:15 बजे घर आया तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा हुआ था और चोर चोरी को अंजाम देकर भाग चुके थे। इस बरदात की सूचना टाहलीवाल पुलिस चौकी को दे दी गई