ऊना/सुशील पंडित:सरकारी महाविद्यालय ऊना के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में भारी संख्या में वॉलंटियर्स ने भाग लिया और लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्लब के सदस्य डॉ. मोनिका खन्ना, डॉ. रंजू, डॉ. अल्का, डॉ. गगनदीप, प्रो. प्रवीन सैनी और प्रो. उपासना भी उपस्थित रहे। क्लब के सदस्यों ने रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और यातायात के प्रति सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया