
ऊना/रोहित शर्मा, सुशील पंडितः जनपद में तीन व्यक्तियों के पॉजीटिव पाए जाने की सूचना से समूचे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। पिछले 24 घंटों में ऊना से 8 संदिग्धों के सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। इसमें से तीन के पॉजीटिव आने की सूचना मिली। दरअसल, दिल्ली के निजामुदीन मरकज से ही लौटे 12 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इससे पहले सामान्य तौर पर 20 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी। इस रिपोर्ट के साथ ही प्रदेश में पॉजीटिव की संख्या 4 हो गई है। इसमें से एक महिला पहले से ही टांडा में उपचाराधीन है। एक तिब्बती की मौत हो गई थी। पॉजीटिव पाए गए तीन व्यक्तियों को टांडा रैफर किया जा सकता है। उधर डीसी संदीप कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों को बुधवार को ही आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था। तीनों ही उपमंडल अंब के रहने वाले बताए जा रहे हैं।