
शिमलाः प्रवक्ता स्कूल न्यू कम्प्यूटर साइंस के 769 पदों की भर्ती प्रक्रिया होल्ड कर दिया है। मामले को लेकर कम्प्यूटर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की और समस्या से अवगत करवाया। यह पद लोक सेवा आयोग से भरे जाने हैं, लेकिन स्कूलों में कंपनी के तहत कार्य कर रहे कम्प्यूटर शिक्षकों को इसमें प्राथमिकता नहीं दी गई है।
शिक्षकों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आयोग के सचिव को इस भर्ती को फिलहाल होल्ड करने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा विभाग को यह मामला कैबिनेट में भेजने को कहा है। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागेंद्र ने कहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री से पूर्व में स्वीकृत 1191 पदों पर केवल कंपनी के तहत कार्य कर रहे कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की गई है। उनका कहना है कि कोर्ट से भी इस संबंध में आदेश जारी हुए हैं। गौर हो कि शिक्षा विभाग ने बीते दिनों प्रवक्ता स्कूल न्यू कम्प्यूटर साइंस के 769 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए लोक सेवा आयोग को पत्र लिखा था।