
मिशन रिपीट कर कांग्रेस के ताबूत में ठोकेंगे कील: वीरेंद्र कंवर
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना भारतीय जनता पार्टी की बैठक को जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया। वक्ताओं ने कहा की पार्टी दीनदयाल उपाध्याय के पद चिन्हों पर आगे बढ़ रही है और विकास सेवा गरीब की सेवा ही पार्टी का लक्ष्य है। कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करना पार्टी की प्राथमिकता है, उनके आर्थिक सामाजिक राजनीतिक दर्शन को लागू करते हुए आगे बढ़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश विकसित और आगे बढ़े सबको साथ लेकर के विकास किया जाए, यही हमारी प्राथमिकता है। प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकारें मूलभूत सुविधाओं को चलाने के लिए काम कर रहे हैं। वहीं वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमारे मार्गदर्शक हैं। उनका दिखाया हुआ मार्ग हम सब के लिए कल्याणकारी है और पार्टी उनके मार्गदर्शन को अपनाते हुए आगे बढ़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे विचारधारा से जुड़ने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों की जीवनी को जरूर पढ़ें।
बीजेपी का मिशन रिपीट कर कांग्रेस के ताबूत में ठोकेंगे कील
हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती और ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनावों में बीजेपी पार्टी को जीत दर्ज करवाना था कैबिनेट मंत्री वरिन्द्र कंवर ने मीडिया को बताया की जिला ऊंना पंजाब के बॉर्डर के साथ सटा हुआ है पंजाब में चुनाव चले हुए हैं ऐसे में बॉर्डर से सटे लोगों के संबंध पंजाब में है और इनको अपने कांटेक्ट और अन्य प्रकार से संपर्क कर वहां पर अपने संबंधियों को बीजेपी को जिताने के लिए आग्रह किया गया है ताकि पंजाब में बीजेपी की सरकार बन सके कवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 5 साल कांग्रेस और 5 साल बीजेपी का मिथक इस बार टूटेगा क्योंकि जहां-जहां जिन जिन राज्य में बीजेपी की सरकार थी चुनावों के बाद वहां फिर से बीजेपी की सरकार रिपीट हुई है और हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी ने मिशन रिपीट का नारा दिया है और इस बार हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी जीत दर्ज करेगी और कांग्रेस के ताबूत में कील ठोकने का काम करेगी वही उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग सत्ता में आने पर बिजली और सीमेंट सस्ता देने की बात कर रहे हैं जब उनकी सरकार थी और वे उसमें मंत्री थे तब क्यों नहीं सीमेंट और बिजली सस्ता कर पाए जबकि खुद नेता प्रतिपक्ष उद्योग मंत्री रहते हुए माफिया को लाए और उनके कार्यकाल में ही सबसे ज्यादा माइनिंग लीज पंजाब के लोगों को दी इसलिए विपक्ष के लोग पहले लोगों से माफी मांगे अब बह सत्ता के चक्र में ऐसा कह रहे हैं जबकी कुर्सी फिर भी उनको मिलने वाली नही है।
इस अवसर पर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर के भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया व अर्जुन सिंह, मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल मास्टर तरसेम लाल ,नरेंद्र राणा ,कुलदीप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंभू गोस्वामी बा चरणजीत सिंह, जय देव, सूरम सिंह, कमल सैनी, प्रमिला ठाकुर, मीनाक्षी राणा, मंजू जरियाल कुसुम लता , लक्ष्मी जरियाल, नवीन पुरी, बलवंत ठाकुर वरुण मेहन, अर्चित शर्मा राहुल शर्मा, राजन अग्रवाल, सुमन कुमार अजय चौधरी ,बलराम बबलू, मंगल सिंह ,रजिंदर मलांगड़ उपस्थित रहे।