
ऊना/सुशील पंडित: आज यहां जारी प्रेस व्यान में भाजपा प्रदेश सचिव एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुमीत शर्मा ने शिमला में कांग्रेस द्वारा आयोजित रोष प्रदर्शन को प्रदेश की बदहाली से ध्यान हटाने की नौटंकी करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में बने रहने और मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए वर्ष 2013 में वक़्फ़ नियम बदले दिए थे।उन्होंने कहा कि मात्र अपने राजनैतिक आकाओं क़ो खुश करने के लिए सिर्फ सांसद अनुराग के खिलाफ रोष प्रदर्शन करना एक राजनैतिक बहाना ही है। उन्होंने पूछा कि ज्यादा बढ़िया होता कांग्रेस पार्टी सुक्खु सरकार पर हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर स्व विमल नेगी की मौत के मामले की सीबीआई से जांच करवाने के लिए ऐसे रोष प्रदर्शन का आयोजन कर मांग करती।उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई जांच से सुक्खु सरकार लगातार पीछे हट रही है।
सुमीत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वक़्फ़ के नियमों में जो बदलाव किए थे वह गरीब, पिछड़े, वँचित एवं महिला मुसलमानों क़ो लाभ से कोसों दूर रखने में सफल साबित हो रहे थे यही नहीं उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि अपने प्रदेश के वित्तीय को कुप्रबंधन, ध्वस्त कानून व्यवस्था और कुशासन को छुपाने के लिए ऐसे रोष प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के शुरू होते ही सरकार ने फिर 900 करोड रुपए का कर्ज लेने की योजना तय कर ली है। उन्होंने पूछा कि सरकार यह कर्ज किसके लिए ले रही है क्योंकि चले हुए शिक्षण संस्थान बंद है, युवाओं को एक लाख प्रति वर्ष रोजगार मिल नहीं रहा है,महिलाओं को मासिक ₹1500 मिल नहीं रहे है, दुग्ध उत्पादक के लिए दूध के दाम बढ़ाए जाने की बात हुई थी वह भी नहीं बड़े है, पेंशनर्स को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है वहीं कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है साथ ही किसान बागवान के हितों के लिए कोई भी ऐसा निर्णय हुआ ही नहीं है तो यह ऋण किस लिए लिया जा रहा है?
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार प्रदेश को हजारों करोड रुपए चिन्हित विकास कार्यों के लिए जारी कर रही है ताकि प्रदेश के आधारभूत ढांचे का विकास जिसमें सड़क, पुल और सुरंग के लिए करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं इसके लिए जहां कांग्रेसी नेताओं को केंद्र का आभार व्यक्त करना चाहिए था उल्टा वह अपने सिर्फ राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए भाजपा वरिष्ठ नेता सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे हैं जो की बेहद हास्यसपद है।उन्होंने बताया कि इस रोष प्रदर्शन में कांग्रेस नेतृत्व क़ो अपने गिरेबान में झांकना चाहिए जहाँ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कुलदीप राठौर ने पार्टी की एकझूटता की पोल खोल कर रख दी है कि सरकार में कार्यकर्त्ता व विधायकों के काम नहीं हो रहे और न ही उनको सम्मान मिल रहा है। सुमीत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस क़ो सांसद अनुराग ठाकुर पर रोष प्रदर्शन करने कि बजाए अपने प्रदेश के नेताओं के मान सम्मान के लिए सुक्खु सरकार के खिलाफ रोष- प्रदर्शन करना चाहिए।
