![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नगर निगम की आयुक्त सोनाक्षी तोमर ने वाहन को दिखाई हरी झंडी
रेैलियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जाएगा जागरूक
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बीबीएनडीए) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नगर निगम बद्दी की आयुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने मंगलवार को नगर निगम बद्दी द्वारा स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर कार्यक्रम के अंतर्गत बद्दी-बरोटीवाला शहर के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए एक प्रचार-प्रसार वाहन को रवाना करते हुए स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों एवं जेबीआर कंपनी के सफाई कर्मचारियों का आहवान किया कि वह संदेशवाहक के रूप में लोगों को अपने घर व शहर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करें। स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान के तहत अगामी दो माह तक शहर व सार्वजनिक स्थानों, सडक़ों, बाजारों इत्यादि में सफाई व जागरूकता रैलियां आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से जागरुक किया जाएगा ताकि स्वच्छता लोगों के जीवन का अभिन्न अंग बन सके।
सोनाक्षी सिंह तोमर ने दुकानदारों, ढाबा मालिकों, सब्जी एवं फल विक्रेताओं सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों से आग्रह किया कि वे प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग पूर्ण रूप से बंद करें ताकि शहर व पर्यावरण को स्वच्छ रखने की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
उन्होंने सफाई कर्मचारियों व अन्य लोगों को सूखा तथा गीला कचरे को अलग-अलग कर उचित रुप से रखने व उठाने के बारे में भी जानकारी दी । इस अवसर पर नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष तरसेम चौधरी, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रिया नागटा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कर्मचारी तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।