ऊना\सुशील पंडित: अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में इन्नर व्हील क्लब ऊना ने सोमवार को घालूवाल स्थित गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र (एनआरएसटी)में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर शिक्षा सुधार समिति ऊना के अध्यक्ष चित विलास पाठक मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए,जबकि जिला परिषद सदस्य ओंकार नाथ कसाणा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में इन्नर व्हील क्लब ने सेंटर में शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रवासी मजदूरों के 70 के करीब बच्चों को पाठय सामग्री के रूप में कापी व पैन भेंट किए। वहीं बददी के एक डेंटल कालेज में बीडीएस थर्ड ईयर की पितृ विहिन मेधावी छात्रा श्वेता को स्कोलरशिप के रूप में 41 हजार रूपए की राशि कालेज फीस के लिए प्रदान की।
मुख्यातिथि चित विलास पाठक ने इन्नर व्हील क्लब ऊना द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रवासी बच्चों को पाठय सामग्री भेंट कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना बेहतर कदम है। वहीं उन्होंने डेंंटल कालेज की मेधावी छात्रा को 41 हजार रूपए छात्रवृति प्रदान करने पर भी इन्नर व्हील क्लब को साधुवाद दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षा सुधार समिति जिला ऊना में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
समिति द्वारा जिला में 10 एनएआरएसटी सेंटर चलाए जा रहे है,जिसमें प्रवासी मजदूरों के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा 50 से अधिक शिक्षक विभिन्न स्कूलों में सेवाएं दे रहे है। जिला परिषद सदस्य ओंकार नाथ कसाणा ने इन्नर व्हील क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की जमकर सराहना की। कार्यक्रम को इन्नर व्हील क्लब की प्रधान रमा कंवर ने संबोधित करते हुए कहा कि अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में क्लब ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। क्लब विभिन्न समाजसेवी गतिविधियों का आयोजन करता है। शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थय,पर्यावरण जागरूकता,पौधारोपण व गरीब तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए क्लब कार्यरत है।
क्लब की पूर्व प्रधान किरण भयाणा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रा को क्लब ने 41 हजार रूपए की छात्रवृति प्रदान की है। इस अवसर पर क्लब की प्रधान रमा कंवर,कोषाध्यक्ष रेखा शर्मा,पूर्व प्रधान किरण भयाणा,सुमन पुरी मीरा मेहता,पूजा कपिला,प्रेस सचिव डा.जागृति दत्ता,मौनिका कौशल,शिक्षा सुधार समिति ईसुपर के अध्यक्ष चित विलास पाठक,सचिव जगत राम शर्मा,उपाध्यक्ष ओंकार नाथ कसाणा,सदस्य केजे भारद्वाज,मुकेश जसवाल,मोहित जसवाल,माधव दत्ता,केंद्र अध्यापिकाओं सहित 70 के करीब विद्यार्थी उपस्थित थे।
बाक्स कार्यक्रम में इन्नर व्हील क्लब की पूर्व सचिव मीरा मेहता व कोषाध्यक्ष रेखा शर्मा का जन्मदिवस सेंटर में शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रवासी बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर केक भी काटा गया तथा बच्चों को जूस,बिस्कुट व केक भी वितरित किया गया।