
मंडी/सुशील पंडित। जिला भर में कर्फ्यू व लॉक डाउन जारी है। इसके बावजूद विभिन्न स्थानों पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा नियमों का पालन न करने के मामले सामने आ रहे हैं।
जिला भर में इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिन पर पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है। बता दें कि जिला मंडी में पैदल चलने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने मंगलवार को पैदल चलने वालों से सख्ती से पूछताछ की और जिसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया उनके खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि अनावश्यक रूप से बाजारों में आने वाले पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।