
ऊना/सुशील पंडित : नगर निगम ऊना के आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने नगर निगम क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए निजी समूहों और औद्योगिक इकाइयों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत चौक-चौराहों, खंभों की सुंदर लाइटिंग और साज-सज्जा में उद्योग, संगठन व निजी समूह अपना योगदान दें, ताकि ऊना नगर निगम क्षेत्र की सुंदरता एक मिसाल बन सके।
श्री गुर्जर ने कहा कि नगर निगम ऊना सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करते हुए क्षेत्र के सौंदर्यीकरण तथा उसे आकर्षक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पोल्स पर तिरंगा लाइटिंग और अन्य सजावटी उपायों को अपनाने की योजना बनाई जा रही है, जिसके लिए जनसहयोग की आवश्यकता है। विशेष रूप से औद्योगिक इकाइयों से इस प्रयास में योगदान देने की अपेक्षा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम में शहर की सफाई व्यवस्था, सड़कों के सुधार, जल निकासी इत्यादि के कई महत्वपूर्ण कार्य जोरों से किए जा रहे हैं। शहर में पार्कों और सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम अब चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों को और अधिक आकर्षक बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।
जो भी उद्योग, संगठन या निजी समूह इस पहल में भाग लेना चाहते हैं, वे नगर निगम आयुक्त कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक पक्ष अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय दूरभाष नंबर 01975-225188 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।