
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है । व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम से बरामद किया गया है। वहीँ, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने हेतु भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण का पता चल पाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतुल बेदी पुत्र ओम प्रकाश ऊना के वार्ड नंबर 6 में पुल वाला बाज़ार नजदीक एमसी पार्क स्थित पुशतैनी मकान में कुछ दिन से रह रहे थे, क्योंकि अतुल वेदी दिल्ली बिजली विभाग में अधिकारी पद पर तैनात थे। अतुल सुबह जब बाथरूम में गए तो बाहर नहीं आये। जिसके बाद परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज़ नहीं आई, परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर अंदर देखा तो अतुल बेदी फर्श पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे । जिसके बाद उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।