धर्मशालाः जिले के रिहायशी ईलाके में तेंदुआ दिखने का मामला सामने आया है जिसको लेकर ईलाके में हड़कंप मचा हुआ है। हिमाचल के धर्मशाला के छावनी एरिया योल में लगातार तेंदुये की मूवमेंट स्पॉट की जा रही है। स्थानीय लोगों ने हालांकि इस बाबत लगातार संबंधित विभाग को शिकायतें भी की हैं और तेंदुये के घूमने की वीडियो भी दिखाई जा रही है। बावजूद इसके वन विभाग उस तेंदूये को ढूंढ नहीं पाया है।
हालांकि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद वन विभाग अलर्ट हो चुका है और विभाग की टीमों ने इस क्षेत्र में तेंदूये की मूवमेंट रोकने के लिये जगह जगह ट्रैपिंग भी की है फिर भी विभाग को भी अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है। वन विभाग के जिला अधिकारी डीएफओ दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्हें पिछले दो तीन महीनों से तेंदूये की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि योल का ये एरिया तेंदूये की आरामदायक पनाहगाह है क्योंकि यहां लंबी-उंची और घनी झाड़ियां हैं, जंगली एरिया होने के साथ-साथ यहां पानी के नाले भी हैं जहां तेंदूए अपनी प्यास बुझा सकते हैं।
लोगों ने तेंदूये की ओर से उनके कुत्तों को उठाने समेत गौशालाओं पर अटैक करने की भी बातें कहीं तो फिर विभाग को अलर्ट होना पड़ा। दिनेश शर्मा मुताबिक, गौशालाओं पर तेंदूये के अटैक की खबर झूठी निकली, मगर जब तेंदुआ मिल्ट्री अस्पताल के आसपास नजर आया तो फिर सतर्कता बरतते हुये कैप्चरिंग केज लगाये गए। उन्होंने कहा कि तेंदूआ अक्रामक होकर किसी पर हमला न करे इसको लेकर विभाग अलर्ट पर है।