
हड़ताल लगातार जारी
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के पटवारी एवं कानूनगो संघ शुक्रबार को जिला मुखालय पर रोष रैली निकालेगा और डी सी ऊना के माधयम से सरकार को ज्ञापन भेजेगा। संघ की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही व काम रुका रहा। संघ के जिला अध्यक्ष रविंदर शर्मा ने रोष जताते हुए सरकार पर मांगे न मानने का आरोप लगाया और ऐलान किया कि कल शुक्रबार को स्टेट् यूनियन के आवाहन पर उना के जिला मुख्यालय मे रोष रैली निकाली जायेगी। उन्होंने सरकार के लिए स्टेट केडर के फैसलों को वापिस लेकर जिला केडर करने कि बात कही। अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रदेश पटवारी संघ द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा उसपर प्रदेश के सभी पटवारी और कानूनगो पालन करेंगे।